कथनी में नहीं करनी में विश्वास करता हूँ : धनंजय सिंह

 जौनपुरः हम सदैव जनता की सेवा करते आये हैं और हमारा संकल्प है कि जीवन के अंतिम छोर तक आप लोगों के बीच रह कर आप के सुख दुख के सहभागी बनते हुए क्षेत्र के विकास के लिए जैसे मैं पूर्व में लगा रहा उसी तरह लगा रहूगा। आज आबादी बढ़ रही है। आवश्यकताएं भी बढ़ रही हैं। ऐसे में विकास के लिए संसाधन जुटाना और क्षेत्र को विकसित और खुशहाल बनाना मेरी जिम्मेदारी है। जैसे आपने पूर्व में मुझ पर भरोसा करके देश की बड़ी पंचायत में भेजा था और मैं आप के विश्वास पर खरा उतरा उसी तरह इस चुनाव में भी आप मुझे अपना आशिर्वाद समर्थन व वोट देकर पुनः देश की बड़ी पंचायत में भेजें। बाकी मैं कथनी में नहीं करनी में विश्वास करता हूँ जिसे आप ने पूर्व में जांचा और परखा है। उपरोक्त बातें जौनपुर संसदीय क्षेत्र के वर्तमान सांसद व निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह ने मंगलवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत शाहगंज चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर अपने समर्थकों, कार्यकर्ताओं सहित तमाम उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा।
उन्होंने अपने चुनाव प्रचार का मंगलवार को तुफानी शुभारम्भ करने से पहले विजेथुआ महावीर जाकर विधिवत पूजन अर्चन किया और सूरापुर बाजार व लमिया के मुस्लिम बस्ती में जनसम्पर्क के बाद पूराअसालत खां के प्रधान नफीस से मिले जहां जुटे तमाम ग्रामीणों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं बुजुर्गों ने उन्हें आशिर्वाद देते हुए कहा कि हमारा वोट आपके साथ है। उत्साहित ग्रामीणों ने उन्हें विजय के प्रति आश्वस्त भी किया। इसी क्रम में सांसद श्री सिंह कम्मरपुर पहुंचे जहां पहले से जुटे ग्रामीणों ने माल्यापर्ण कर उनका स्वागत किया और युवाओं ने कहा कि यह चुनाव आप नहीं संसदीय क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक युवा और विकास की सोच रखने वाले तमाम लोग लड़ रहे हैं। हम सभी का लक्ष्य आपको पुनः देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजना है।

Related

विडियो खबरें 2015114882359992211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item