डकैतो ने धावा बोलकर जमकर किया लूटपाट , दहशत फ़ैलाने के लिए कई राउण्ड किया फायरिंग

बरसठी ।स्थानीय थाना क्षेत्र के  निगोह  बाजार मे हौसला बुलन्द डकैतो ने  एक सर्राफा व्यवसायी के दुकान पर आधा दर्जन से अधिक डकैतों ने असलहे के बल पर शटर चाढ़कर करीब एक लाख के आभुषण एवं कपड़ा उठा ले गये। डकैत अपने को घिरा समझ दहशत फैलाने के लिए तमंचे से गोली चलाने लगे बाद में बाजार के ही व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवाल्वर से कई फायर कर मुठभेड़ लिया। तब बदमाश भागे। सूचना पर पहुची पुलिस ने रात में 315 बोर का दो खोखा बरामद किया। सुबह ग्रामीणों को एक और खोखा मिला। सुबह पीडित ने थाने पर तहरीर लूट का दिया फिर भी एस ओ लूट एवं गोली चलने की घटना और गोली का खोखा भी बरामद होने से  ईनकार कर रहे है।
      बाजार निवासी फूलचंद  गुप्ता  की निगोह बाजार में कपडा, सर्राफा  एवं बरतन की दुकान है। दुकान के बगल थोडी दूर पर आवास है। बीती रात करीब दो बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाश असलहा लेकर दुकान पर आए और शटर तोड़कर कुछ बदमाश अन्दर घुस गये। तीन बदमाश असलहां लेकर बाहर खड़े हो गये। अन्दर घुसे बदमाशों ने गहने के तिजोरी को तोड़कर डाला और कुछ कपड़ो का गठ्ठर बनाकर बाहर ले आए। तभी आवाज सुनकर पड़ोस के रमाशंकर, हरिशंकर बाहर आए और बदमाशों का विरोध किया तो दो बदमाशों ने हरिशंकर को पकड़कर कट्टे की बट से मारना शुरु कर दिया और तीसरे बदमाश ने रमाशंकर के कनपटी पर असलहा लगाते हुए गोली मार देने की धमकी दी तो दोनों चुप हो गये। तब तक बाजार के लोग जाग चुके थे और बमाशों का बिरोध करना शुरु किया तो बदमाशो ने हवा में तीन चार राउन्ड फायर कर लूटे गये सामानों को लेकर पैदल ही भागने लगे तभी बाजार के लाइसेंसीधारक सुजीत सेठ ने अपने रिवाल्वर से कई फायर किया। अपने को घिरता देख बदमाश रास्ते में कपड़े का एक गठ्ठर छोड़ बाकी लुटे गये सामानों के साथ भाग गये। सूचना पर पहुंचे एस ओ नागेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से दो 315 का खोखा बरामद कर जरुरी पूछताछ करने के बाद चले गये। सुबह ग्रामीणों को एक खोखा और बरामद किया जिसे एस ओ कोदे दिया। ग्रामीणों  के अनुसार लगभग पैतालीस  मिनट तक मुठभेड चलता रहा। तब डकैत पीछे हटे।डकैतो के जाने के बाद पहुची बरसठी पुलिस ।

Related

news 5016819917006585621

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item