10 जून तक शत प्रतिशत तालाब न भरवाने वाले बीडीओ की खैर नहीं : D.M

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यक्रमों की विभागवार समीक्षा किया तथा सभी को लक्ष्य के सापेक्ष प्रदेश मानक के अनुसार प्रगति लाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर.के पोरवार को सभी कार्यो में प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीबीओ डा0 विरेन्द्र सिंह ने बताया कि माइक्रों कामधेनु, मिनी कामधेनु का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में 2987 के सापेक्ष 2716 का कार्य कराया गया है अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को समय से गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा को छात्रवृत्ति के कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने लोहिया आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची कैम्प कार्यालय पर उपलब्ध कराने का निर्देश पीडी तेजप्रताप मिश्र को दिया। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत को 5 जून तक निस्तारित करने का निर्देश दिया। राजकीय मेडिकल कालेज के कार्य को हर-हालत में अक्टूबर 2016 तक गुणवत्तायुक्त कार्य कराने तथा ओपीडी कार्य को चालू कराने का निर्देश दिया। जून तक राजकीय पालटेक्निक के कार्यो को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। यूपी पीसीएल के चार बैरक के कार्य की प्रगति खराब तथा कार्य में शिथिलता बरतने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश डीएसटीओ रामनारायण यादव को दिया। अधि0अभि0 सिचाई एसके सिंह को मछलीशहर डाक बगला एक सप्ताह में चालू कराने का निर्देश दिया। अधि0अभि0 नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद ने बताया कि 29 नलकूपों कार्य 30 जून तक किया जाना है। सहायक अभि. आरईएस द्वारा गलत सूचना देने, कार्य पूर्ण बताने के आरोप में सूची सी.सी.रोड वर्ष 2015-16 स्टीमेट एवं एम.बी. सभी अवर अभि. से मुख्यालय 3 जून को एकत्रित कर डीडीओ को सूची उपलब्ध कराये ताकि त्रिस्तरीय समिति से जॉच कराई जा सके। जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत तालाबों की खुदाई एवं नहरों से पानी भरने, कोटेदारों का चयन, के कार्यो की खण्ड विकास अधिकारी वार समीक्षा किया तथा 8 से 10 जून तक शतप्रतिशत तालाब न भरने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी जायेगी। उन्होंने कहा कि 3 जून तक खण्ड विकास अधिकारी डीडीओ को तालाबों की सूची उपलब्ध कराये ताकि 4 जून को लेखपालों से सत्यापन कराया जा सके। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी से एक गांव को ओडीएफ कराने का बारे में जानकारी प्राप्त किया। जिले में अभिनव विद्यालय के दिवारों के निर्माणों में नम्बर एक ईटे का प्रयोग करने तथा गुणवत्तायुक्त कार्य कराने का निर्देश दिया। 14 जून के बाद बुधवार एवं शनिवार को बीएचएनडी की जॉचकर दुसरे दिन रिपोर्ट कैम्प कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को वृद्धा, विकलांग तथा विधवा के बीपीएल सूची 2002 के पात्र लाभार्थियांे का सत्यापन सफाई कर्मियों से कराकर ऑनलाइन आवेदन कराये। 50 लाख रू0 से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यो की समीक्षा किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों की गुणवत्तायुक्त समय से कार्य कराने का निर्देश दिया। माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं की विभागवार समीक्षा किया तथा कार्यदायी संस्थाओं को समय से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिन कार्यदायी संस्थाओं के पास धन नही उपलब्ध है उसके लिए शासन को पत्र प्रेषित कराने का निर्देश डीएसटीओ रामनारायण यादव को दिया। उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय को पारदर्शी किसान योजना में अवशेष लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को वृक्षारोपड की मॉग पत्र डीएफओ एपी पाठक को तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में पीडी तेजप्रताप मिश्र, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह, डीएफओ एपी पाठक, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, अधि.अभि. विद्युत बीबी सिंह, सिचाई एसके सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डीएसओ सीमा सिंह, सहायक श्रमायुक्त बीएन दुबे, जलनिगम एमआई अन्सारी, एमए किदवई आदि उपस्थित रहे।  

Related

news 5913132996785329213

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item