कैबिनेट मंत्री ने दी मृतक बच्चो के परिजनों को आर्थिक सहायता

जौनपुर।  प्रदेश के कैविनेट मंत्री पारसनाथ यादव ने सदर तहसील के ग्राम नेवादा में बारिस के दौरान मड़हा ढहने से दो बच्चों की मौत तथा तीन घायल के घर जाकर उनके माता को शासन द्वारा दैवीय आपदा के अन्तर्गत सहायता राशि चार-चार लाख रूपये खाते में भेजा गया जिसका आदेश मौके पर दिया साथ ही घायलों के उपचार के लिए 50 हजार रूपये नगद अपने पास से दिया। ज्ञात्वय हो कि 24 सितम्बर को रात्रि में तेज बारिश के कारण दुर्गा की 8 वर्षीय नातिन प्रिया व 10 वर्षीय पौत्र रिशु की दर्दनाक मौत हो गयी थी। मढहे में मौजूद दुर्गा प्रसाद की पत्नी  गीता 24 वर्ष व उसका एक माह का पुत्र 5 वर्षीय रीना घायल हो गई थी। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना मौके पर जाकर निरीक्षण किया था तथा जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल लिया था तथा पीड़ित परिवार को मा0 मुख्यमंत्री राहत कोष से हर सम्भव सहायता दिलाने का आस्वाशन भी दिया था।  मंत्री ने बताया कि प्रदेश के नवजवान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा इस परिवार को मकान बनवाने के लिए पाच लाख रू0 भी शीघ्र ही इनके खाते में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि पहले किसान दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत जमीन होने पर ही दुर्घटना सहायता किया जाता था अब  मुख्यमंत्री के आदेश से बीना जमीन के भी सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। 

Related

news 5014541195878478617

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item