जीवन में महत्वपूर्ण होती है कलाः शशांक सिंह रानू

जौनपुर। राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ द्वारा संचालित चित्रकला कार्यशाला का ग्रीष्मकालीन आयोजन नगर के मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित हुआ। 23 मई से शुरू होने वाला यह कार्यशाला आगामी 22 जून तक चलेगा जिसका शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् उन्होंने वर्तमान में कला की महत्ता एवं उपादेयता बताते हुये बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इसी क्रम में अकादमी की जिला संयोजक तुरीया गुप्ता ने उपस्थित बच्चों को कार्यशाला के उद्देश्य एवं आधुनिक समय में उसकी प्रासंगिकता को बताया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स, पोट्रेट, स्केचिंग आदि का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। इस अवसर पर समाजसेवी मनीषदेव, रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष रविकांत जायसवाल, संस्कार भारती के सुजीत कुमार, यूनियन बैंक के शाखा प्रबन्धक अरूण कुमार, डा. लक्ष्मी गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक तुरीया गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 6435243144427413363

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item