कल अयोध्या तो आज वनवासियों के बीच CM योगी ने मनाई दीपावली

गोरखपुर। अयोध्या के बाद सीएम योगी बड़ी दिपावली पर गोरखपुर में जंगलों के बीच बसे वनटांगिया मजदूरों के बीच दीपावली मनाने पहुंचे। सीएम योगी को अपने बीच पाकर इन गरीब मजदूरों की खुशियां दो गुनी हो गई। वनवासियों के बीच पहुंचते ही सीएम ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। साथ ही जरूरतमंदों को व्हील चेयर, बच्चों की कापी किताब व कपड़े और मिठाइयां बांटी। सीएम पहले ही वनटांगिया बस्ती को राजस्व ग्राम का दर्जा दे चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि इन्हें ब्रिटिश काल में बसाया गया था, 65 बस्ती है जिन्हें आज़ादी के बाद कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। यह लोग आजादी के बाद भी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन अब इस सब का दुख दूर होगा।
सीएम योगी ने कहा कि जाति के नाम पर राजनीति के शिकार हुए 35 हज़ार लोग। इनको इनके अधिकार से वंचित रखा गया। सीएम ने कहा कि  आज इनको राजस्व ग्राम का दर्जा दे रहें। गोरखपुर के 5 गांव को राजस्व का दर्जा दिया जा रहा है इनको लाइट पानी वोटर जैसी सुविधा होगी। साथ ही सीएम ने इसका पूरा श्रेय मोदी और अमित शाह को दिया।

Related

news 1751092363123003690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item