दलितों , दलित महिलाओ के उत्थान के लिए आगे आये

जौनपुर। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद 38 का सत्र हो रहा है और इस स्तर पर आल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच द्वारा आशा जी के नेतृत्व मे अन्य साथियों के साथ मिलकर भारत के दलित और दलित महिलाओ के मानवाधिकार मुद्दों, संघर्ष और चुनौतियों को उठाकर जमीनी स्तर की दलित महिलाओ की स्थिति को उजागर कर न्याय हेतु आवाज को उठाया गया जो दलित व दलित महिलाओ के लिए और इनके अधिकारो को सुरक्षित करने हेतु काम करने वाले सभी साथियों के लिए गर्व की बात है, इस सफ़ल प्रयास के बाद हम सभी उम्मीद करते हैं कि जरुर हमे न्याय मिलने मे मदद होगी लेकिन यह भी तय है कि जब तक इन सभी मह्त्वपूर्ण अंतरराष्ट्रिय स्तर पर भारत सरकार द्वारा की गयी सन्धियो पर किये गए हस्ताक्षर केे बारे मे हमारे लोगों को बताया नहीं जायेगा और पहुँचाया नहीं जाएगा तब तक हम अपने अधिकारो को सुरक्षित करने के लिए दिए गये दिशा निर्देश व कानूनो की पालना नहीं करवा पायेंगे। तो आइये और जुडिये हम सब के हित हेतु की गयी पहल से और कंधा से कंधा मिलाकर चलने का वादा करे  राज्य समन्वयक उत्तर प्रदेश आल इंडिया दलित महिला अधिकार मंच ।

Related

news 4338923224879032394

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item