महिला ने मोबाइल नंबर नहीं दिया , बदमाशों ने तोड़ दिया उसका हाथ

जौनपुर।  नेवढि़या थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव की एक महिला के मोबाइल  नंबर न देने पर दबंगों ने छेड़खानी करते हुए सरेआम पीटकर हाथ तोड़ दिया। थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता को लेकर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एएसपी (ग्रामीण) के फटकार लगाने के बावजूद थाना पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी है।
महिला रविवार की सुबह घर से बाजार जा रही थी। रास्ते में गांव के कुछ दबंगों ने उससे उसके मोबाइल फोन का नंबर मांगा। देने से इन्कार करने पर दबंगों ने छेड़खानी करने के साथ ही मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। पीड़िता ने घर जाकर परिजनों को आपबीती बताई। परिजन उसे लेकर थाने पर गए। तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब परिजन पीड़िता को लेकर न्याय के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। एएसपी (ग्रामीण) संजय राय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को फटकार लगाई और कार्रवाई करने का निर्देश दिया। फिर भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय लीपापोती में जुटी है। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। थानाध्यक्ष विनोद यादव का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

Related

news 3255822801778681475

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item