इलाज के दरम्यान महिला की मौत , डाक्टर पर लापरवाही का आरोप

जौनपुर।  जिला अस्पताल में रविवार को भर्ती कराई गई महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करने के साथ ही गेट के सामने स्ट्रेचर पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया। परिजन इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। पुलिस के समझाने-बुझाने पर रास्ता जाम समाप्त कर दिया गया।
शहर के तारापुर तकिया निवासी वाजिद की पत्नी अकबरी (35) रक्तल्पता और अन्य बीमारी से पीड़ित थी। उसका उपचार चल रहा था। हालत बिगड़ने पर रविवार को दोपहर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन हंगामा करने लगे। वह डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। उनका आरोप था कि हालत सुधरने की बजाय और खराब होने पर वे बार-बार डा.सायन दास से चलकर देखने का आग्रह कर रहे थे लेकिन उन्होंने अनसुनी कर दी। अस्पताल प्रशासन की अनदेखी से क्षुब्ध परिजन स्ट्रेचर पर शव लेकर गेट के सामने सड़क पर आ गए और रास्ता जाम कर दिया। सूचना मिलने पर भंडारी पुलिस चौकी प्रभारी रामजन्म यादव पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव रखे स्ट्रेचर को अस्पताल परिसर में रखवाकर आवागमन चालू कराया। इसके बाद परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।

Related

news 9111995732434013051

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item