जमीनी विवाद में हुई बमबाजी, एक युवक जख्मी

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के कपसियां गांव में जमीनी विवाद में बमबाजी हुई। बम की तेज धमाके से पूरे इलाका दहल उठा, इस वारदात में एक युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके से एक जिन्दा बरामद की। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।  

 गांव निवासी सगे भाई राम अलख यादव, अखिलेश और सांवले यादव के बीच आबादी की जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। 
शुक्रवार की सुबह उसी जमीन को सांवले और अखिलेश अपना छप्पर रखकर कब्जा करने लगे। जिसका राम अलख विरोध कर रहे थे। जिसको लेकर आपस में कहासुनी होने लगी। मौके पर सांवले के पुत्र कमलेश उर्फ पप्पू यादव तथा राम अलख के पुत्र मनोज यादव भी पहुंच गए। विवाद के बीच ही मनोज अपने चचेरे भाई कमलेश की पीठ को निशाना कर सुतली बम फेंक दिया।
इस दौरान पहला बम न फूटने पर दूसरा भी फेंककर मारा। जो तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे कमलेश की शर्ट फट गई और उसकी पीठ भी आंशिक रूप से झुलस गई। 
 एसपी सिटी डॉ संजय कुमार  ने बताया कि हमला बम से नहीं बल्कि ज्वलनशील  पटाखे से किया गया । पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Related

news 6375492768500023682

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item