सामाजिक क्रांति के जनक थे संत गाडगे: जगदीश राय

 

जौनपुर। समाज सुधारक संत गाडगे की मंगलवार को जयंती मनाई गई। धोबी कल्याण समिति ने केरारवीर मंदिर परिसर में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा नेता जगदीश नारायण राय ने कहा कि गाडगे स्वच्छता अभियान के जनक सामाजिक क्रांति के स्तंभ व सच्चे समाज सुधारक थे। 
विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि संत गाडगे के विचार अमूल्य व प्रेरणादायी है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन ने कहा कि संत गाडगे का संदेश इंसान पूजा ही ईश्वर पूजा अत्यंत प्रासंगिक है। 
अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप कनौजिया व संचालन संजय कुमार रजक ने किया। इसमें संतलाल, राम अवध, श्याम बिहारी, फकीर राम, दयाराम चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए। उधर, अपना दल (एस) ने वाजिदपुर तिराहे के पास समारोह का आयोजन किया। संगठन के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा कि संत गाडगे का मानना था कि शिक्षा ही ऐसी पूंजी है जिसकी बदौलत व्यक्ति सफलता हासिल कर सकता है। समारोह में लाल प्रकाश पाल, रमेश शर्मा, राजू कन्नौजिया, सुरेश शर्मा, रामाश्रय पटेल, राधेश्याम, राकेश कनौजिया आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विधानसभा इकाई अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने किया। मूलनिवासी संघ ने श्रीराज की अध्यक्षता में बौद्ध विहार खलीलपुर में समारोह का आयोजन कर संत गाडगे के व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मनराज बौद्ध, डाक्टर विनोद कुमार कनौजिया, साहब लाल, रामस्वरूप, रमाकांत यादव, जयप्रकाश भारती, रमेश गौतम आदि मौजूद थे।

Related

news 6753335410525312004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item