मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 1168 लोगों के बने गोल्डेन कार्ड

 जौनपुर।  मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में त्वचा, मधुमेह, गैस्ट्रो, सांस और उच्च रक्तचाप के रोगी पहुंचे जबकि बड़ी संख्या में लोगों के गोल्डेन कार्ड बने। बड़ी संख्या में लोगों के कोविड-19 की जांच हुई लेकिन कोई पॉजिटिव नहीं निकला। मेला के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले के 76 अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें से 73 ग्रामीण और तीन शहरी क्षेत्र के थे। मेले का कुल 4443 लोगों ने लाभ उठाया। इसमें से पुरुष 1434 और 2439 महिलाएं और 570 बच्चे थे। 352 सांस के रोगी, 369 गैस्ट्रो, 380 मधुमेह, 584 त्वचा रोगी, 218 हाइपर टेंशन, 121 एनीमिया, 88 लीवर, 08 टीबी संभावित, 281 गर्भवती, 210 नेत्र का परीक्षण तथा 1828 अन्य रोगोंं के मरीजों को जांच, सलाह व दवाएं मुफ्त में दी गई। इस दौरान 1168 लोगों के गोल्डेन कार्ड बने, 2833 की कोरोना की जांच हुई, 1047 का एंटीजन टेस्ट हुआ लेकिन कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी नहीं मिला। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मेले में सारी बीमारियों की जांच और इलाज की व्यवस्था थी। आयुष्मान भारत का गोल्डेन कार्ड बनाया जा रहा था। हर केंद्र पर अलग से कोविड हेल्प डेस्क बनी थी। जहां पर स्कैनर तथा पल्स आक्सीनेटर के माध्यम से कोविड-19 के लक्षण वाले तथा बिना लक्षण वाले अलग किए जा रहे थे। हर केंद्र पर शत-प्रतिशत कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया गया। प्रत्येक रविवारीय स्वास्थ्य मेले में प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा केंद्रों पर कैंप लगा कर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए ।

Related

news 362229752690286676

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item