पुलिस की आठ टीमें फेल , 22 दिन बाद भी ग्रामप्रधान के हत्यारे गिरफ्त से दूर

जौनपुर।  पुलिस तरकश के हर तीर आजमाने के बावजूद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मखमेलपुर के निवर्तमान प्रधान राजकुमार यादव के कातिलों को 22 दिन बाद भी पकड़ नहीं सकी है। एसपी राजकरन नय्यर की बनाई आठ पुलिस टीमें व सर्विलांस सेल की अब तक की पूरी कसरत व्यर्थ साबित हुई है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस प्रकाश में आई साजिशकर्ता फरार आरोपित सतीश सिंह की पत्नी को जेल भेज चुकी है। 

 राजकुमार यादव की गत 16 फरवरी को सरायख्वाजा थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। थाने से शव ले जाकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कोईरीडीहा बाजार में चौराहे पर रखकर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर चार घंटे रास्ता जाम कर नारेबाजी की थी। भीड़ ने पुलिस के दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस दौरान उग्र भीड़ के हमले में एक एसआइ, दो सिपाही व एक पत्रकार समेत कुछ राहगीर जख्मी हो गए थे। डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी राज करन नय्यर के निर्देश पर उड़ली गांव के शातिर अपराधी सतीश सिंह व मखमेलपुर के उभाष यादव व अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने पर रास्ता खत्म हुआ था। प्रशासन ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि 48 घंटे के भीतर हत्यारोपित पकड़ लिए जाएंगे, लेकिन दोनों अभी तक पकड़ में नहीं आ सके हैं। गिरफ्तारी के लिए एएसपी (ग्रामीण) त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में गठित आठ टीमें और सर्विलांस सेल की कसरत का अब तक कोई खास नतीजा नहीं निकल सका है। थाने के इंस्पेक्टर (क्राइम) हंसलाल ने बताया कि विवेचना की जा रही है। साजिशकर्ता के रूप में प्रकाश में आई सतीश सिंह की पत्नी भामा सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सीओ सदर रण विजय सिंह कहते हैं कि टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Related

news 5989825722858669148

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item