एक करोड़ 28 लाख 50 हजार मतपत्र से होगा चुनाव

जौनपुर।  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद तैयारियां भी तेज हो गई हैं। इस चुनाव में इवीएम नहीं बैलेट पेपर का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से एक करोड़ 28 लाख 50 हजार मतपत्र प्राप्त हो चुका है। जिसको मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में कड़ी निगरानी में रखा गया है।

 मतदान के लिए पोलिग पार्टिंयों की रवानगी के दिन इन्हें निकाला जाएगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रथम चरण में कराया जा रहा है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार तीन व चार अप्रैल को नामांकन होगा। वहीं 15 अप्रैल को मतदान व दो मई को मतगणना होगी। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई है। जिसके सापेक्ष शनिवार से कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में आरओ व एआरओ को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं चुनाव के लिए दिल्ली से एक करोड़ 27 लाख तो प्रयागराज से डेढ़ लाख मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इनको कड़ी सुरक्षा व निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इसको पुलिस निगरानी में मंडी समिति के स्ट्रांग रूम बनाया गया है।

Related

news 4845223992633643028

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item