हत्या के आरोप को आजीवन कारावास की सज़ा

जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश चंद्र शुक्ल ने चचेरे भाई के हत्यारोपित को दोष सिद्ध करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मुजरिम पर अदालत ने 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। घटना जफराबाद थाना क्षेत्र में सात वर्ष पहले हुई थी। 

 अभियोजन कथानक के अनुसार 18 जून 2014 को शाम करीब सवा पांच बजे विकास चौहान (22) को उसके बड़े पिता का पुत्र सतीश उर्फ मुन्ना चौहान, भोला चौहान निवासी वाराणसी व एक व्यक्ति के साथ घर से नदी के किनारे जोगीवीर बाबा मंदिर के पास ले गए। तीनों ने वहां विकास की पिटाई की, फिर चाकू घोंपकर मरणासन्न कर दिया। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही विकास ने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई शिवाजी चौहान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के पश्चात पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत में पेश गए गवाहों के बयान में अवैध संबंध को लेकर हत्या की बात सामने आई। अभियोजन व बचाव पक्ष के वकीलों की बहस व दलीलों को सुनने व पत्रावली पर मौजूद साक्ष्यों के परिशीलन के बाद न्यायाधीश ने मुन्ना चौहान को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा दी। न्यायाधीश ने मुजरिम पर लगाए गए 50 हजार रुपये जुर्माना में से 40 हजार रुपये वादी को देने का आदेश दिया।

Related

news 2589901869111485321

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item