जाम के झाम से उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ

 

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के चौराहे पर शुक्रवार को जबरदस्त जाम लग गई। जिसमे लोग जाम में फंस कर हलाकान होने लगे। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई।लोग घंटों जाम में फंस कर हलाकान होने लगे। उसमें एम्बुलेंस भी फंस गई जिसमें सवार मरीज को काफी समस्या  झेलनी पड़ी। वहीं सोशलडिस्टेंसिंग की खुलेआम धवज्जियां उडा़यी गयी। इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोयी नजर आई। जबकि यह नजारा ठीक थाने के सामने दोपहर की है। इस अव्यवस्था से जिम्मेदार बेखबर है। इसमें सबसे ज्यादा फजीहत महिलाओं को उठानी पड़.रही है। 
 एक तरफ कोराना की मार तो दूसरी तरफ जाम ने लोगों के लिए जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है। शादी व्याह के चल रहे मौसम में लोगों को गंतव्य स्थानों पर पहुंचने में.विलंब का शिकार होना पड़ रहा है। इससे मुंगरा पुलिस को कुछ लेना देना नहीं है। उसे सिर्फ प्राइवेट अड्डे से वसूली व प्राइवेट चल रहे वाहनों से बंधी महीनवारी वसूलने तक वह सीमित है।हलाकान हो रहे लोग प्रशासन को कोसते नजर आए तो वहीं उनका कहना है कि अगर. रेलवे फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज वगैरह का इंतजाम जिम्मेदारों की तरफ से करा दिया होता तो शायद.यह दुर्दिन हम लोगों को न.देखना पड़ता। फिरहाल जाम से निजात दिलाने में.सरकारी अमला विफल साबित हो रहा है।यहां पर जाम एक दिन की नही रोजमर्रा की चीजें बन गई है।

Related

news 5607119871437144312

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item