जानिए क्यों 824 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से रहेंगे वंचित


जौनपुर। नवनिर्वाचित प्रधानों को जीत के बाद से शपथ ग्रहण का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया। मंगलवार व बुधवार को दो दिन शपथ ग्रहण वर्चुअल कराया जाएगा। इसके तहत ऐसे ग्राम पंचायत के प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी, जहां दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य होंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बकायदा न्याय पंचायत स्तर पर लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट दो चरणों में शपथ दिलाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शारीरिक दूरी के साथ शपथ ग्रहण सुबह 11 से तीन बजे तक ब्लाक व पंचायत भवनों से कराया जाएगा। 

 21 ब्लाकों के 1740 ग्राम पंचायतों में से 916 ग्राम प्रधान ही शपथ ग्रहण करेंगे। इन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य पूरे हो गए हैं। वहीं 824 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण से वंचित रहेंगे। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 218 न्याय पंचायतों पर कोरोना संक्रमण के लिए लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जरिए शपथ दिलाने का आदेश दिया गया है। इसमें एडीओ पंचायत, जेई व अन्य विभागों के एडीओ स्तर के अधिकारी होंगे। इस दौरान नव निर्वाचित ग्राम प्रधान अपने पंचायत या सामुदायिक भवन पर खड़े होकर मिलने वाले जूम एप लिक से कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद प्रधान अपने यहां के ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके लिए सेक्रेटरी लैपटाप आदि इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ व्यवस्था में सहयोग करेंगे। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने न्याय पंचायत के संगठित ग्राम पंचायतों वाले प्रधानों में से कुछ को मंगलवार तो कुछ को बुधवार को शपथ दिलाएंगे।

Related

news 8589927116418722556

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item