917 प्रधानों को दिलाई गई पद व गोपनीयता की शपथ

जौनपुर।  जिले के 917 गांवों में नई सरकार बन गई। मंगलवार व बुधवार को हुए दो दिवसीय शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जिले भर में कुल 917 प्रधानों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी की तरफ से नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने ज्यादातर जगहों पर मैनुअल तो कुछ ही जगहों पर वर्चुअल संकल्प दिलाया। पहले दिन 572 तो दूसरे दिन 345 ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधानों ने शपथ ली। वहीं ग्राम पंचायत सदस्यों को प्रधानों ने शपथ दिलाई।

 21 ब्लाकों के 1740 ग्राम पंचायतों में से 917 प्रधानों ही शपथ ग्रहण किए। इन ग्राम पंचायतों में दो तिहाई ग्राम पंचायत सदस्य पूरे हो गए हैं। वहीं 823 ग्राम प्रधान अभी शपथ नहीं ले सकें। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 218 न्याय पंचायतों पर कोरोना संक्रमण के लिए लगाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेटों के जरिए शपथ दिलाने का आदेश दिया था। इसमें एडीओ पंचायत, जेई व अन्य विभागों के एडीओ स्तर के अधिकारी रहे। इस दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अपने पंचायत या सामुदायिक भवन पर खड़े होकर मिलने वाले जूम एप लिक से कार्यक्रम में शामिल होना था। जो इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण पूर्ण नहीं हो सका। कुछ ही जगहों पर वर्चुअल शपथ हो पाया।

Related

news 3235889466026479032

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item