मोटरसाइकिल चोरी से केराकतवासियों में फैली दहशत

केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के तेजपुर कुसरना गांव में बीती शाम नागेंद्र प्रताप सिंह जो बिजली विभाग के ठेकेदार हैं, पार्वती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक  की तबीयत खराब होने की वजह से उनसे मिलने हेतु उनके घर के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी करके कुछ मिनट के लिए अंदर गये। मिलने के बाद जब वह बाहर आए तो उनकी गाड़ी वहां पर से लापता मिली। इससे घबराए नागेंद्र पहले तो गाड़ी की खोजबीन आस-पास बहुत किये लेकिन इसके बाद 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दिये। पुलिस टीम आने के बाद जांच पड़ताल करने के बाद हिदायत दी कि आप थाने पर इसका प्रार्थना पत्र दीजिये। इसके बाद जांच होगी। इस तरह आए दिन गांव में हो रही चोरियों से जहां बाइक चोरों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है, वहीं ग्रामीणों के हौंसले पस्त होते जा रहे हैं। कुसरना, तेजपुर, नरायपुर गांव के आस-पास लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस बाइक चोरी का पुलिस कोई खुलासा नहीं करती है तो हम लोग पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। अब देखते हैं कि पुलिस इस बाइक चोरी का खुलासा कब तक करती है? बता दें कि ग्रामीणांचलों के अलावा केराकत कस्बे के कई मोहल्लों में बीते दिनों आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी हैं। सभी की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन सभी में पुलिस ने केवल खानापूर्ति की है जबकि अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा करने में केराकत पुलिस नाकाम दिखी। केराकत कस्बे सहित अगल-बगल के गांवों में लगातार हो रही चोरियों से जहां चोरों के हौंसले बुलन्द हैं, वहीं लोगों में भय का माहौल कायम है। इससे आजिज आये लोगों का कहना है कि चोरी की सूचना देने का कोई मतलब नहीं होता है, क्योंकि पुलिस केवल प्रार्थना पत्र लेकर मौका-मुआयना कर लेती है लेकिन चोरों को पकड़ने की कोशिश नहीं करती है।

Related

news 268956672592581665

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item