जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे

 जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के आलमगंज गांव में भूमि विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हसिया, कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों पक्षों के 15 लोग घायल हो गए। सीएचसी पर इलाज के बाद डाक्टरों ने आठ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

 गांव में हरी लाल यादव व शिवशंकर के बीच भूमि का विवाद चला आ रहा है। सुबह एक पक्ष शिवशंकर यादव भूमि की जोताई करा रहे थे। उसी समय दूसरे पक्ष हरी लाल ने विवाद का हवाला देकर रोकने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट में एक पक्ष से हरी लाल, समरबहादुर, राजकुमारी, नंदलाल, सरस्वती, होरी लाल, शिला, रवि, विजय बहादुर, योगेंद्र व दूसरे पक्ष से शिवशंकर, जटाशंकर, दिनेश, अशोक, राजदेई को गहरी चोटें लगी हैं। सभी लोग लहूलुहान हो गए। खून से लथपथ सभी बरसठी थाने पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डाक्टरों ने घायलों में आठ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related

JAUNPUR 1189821117742135916

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item