किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए

 जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना महामारी के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में चिकित्सकों को निर्देशित किया कि कोरोना महामारी जनपद में नियंत्रित अवस्था में है अतः किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि एंटीजन से की गई सैंपलिंग को अलग रखा जाये और ऐसे लोग जिनकी एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन पर नजर रखी जाए। निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाय और उनकी मॉनिटरिंग करते रहें। 1 जून 2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक लोगों का टीकाकरण के लिए कितने सेंटर बने हैं और टीकाकरण के समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया मेरा गांव कोरोना मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में साफ सफाई और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे जनपद को कोरोना मुक्त किंया जा सके।

 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व राजकुमार द्विवेदी, डॉ आर के सिंह, जियाउल हक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 5169531785718678381

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item