वर्चुअल जूम एप के माधयम से मनाया गया शहीद दिवस

जौनपुर। नगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित पूरे उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जौनपुर में भी वर्चुअल जूम एप के द्वारा शहीद दिवस मनाया गया।

 जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन ने उपस्थित सभी अतिथियों तथा व्यापारियों का स्वागत करते हुए शहीद दिवस पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा ने बताया कि सभी व्यापारियों को आज के दिन के महत्व को समझना चाहिए पूर्व में 26 मई 1979 को लखनऊ में स्वर्गीय हरिश्चंद्र अग्रवाल व्यापारियों का कार्य करते हुए शहीद हो गए तब से आज तक मुफ्तीगंज के स्व. अशोक राय के साथ-साथ कुल 14 व्यापारी समस्याओं को हल करते करते शहीद हुए। 
उन्हीं की याद के रूप में 26 मई को शहीद दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने सभी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी व्यापारियों को एकजुट रहने का निवेदन किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन नगर मंत्री गौरव सेठ ने और आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदेश के युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष/नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता आंसू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सोमेश्वर केसरवानी, संजय केडिया, मुन्ना लाल अग्रहरि, रविंद्र कुमार अग्रहरि, रविकांत जायसवाल, अजय गुप्ता, प्रदीप सिंह, धर्मेंद्र सेठ, संतोष अग्रहरी, शरद साहू, दिलीप सिंह, नीरज श्रीवास्तव, मधुसूदन बैंकर, रमेश श्रीवास्तव, विशाल तिवारी, आरिफ अंसारी, निश्चय जायसवाल, रानू सेठ, देव सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे।

Related

news 4815529324410087171

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item