महामारी में चुनाव बना शिक्षको का काल : अरविंद शुक्ला

 जौनपुर। कोरोना संक्रमण काल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शिक्षकों के लिए काल बनकर आया। महामारी के इस दौर में कोरोना संक्रमण के चलते चुनावी प्रशिक्षण व ड्यूटी के चलते 41 शिक्षकों व दो परिचालकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। इन मृत शिक्षकों की सूची जारी करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद वह मृतक आश्रितों को तत्काल नौकरी दिए जाने की मांग की है। 

संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा है कि संगठन चुनावी ड्यूटी के बदले जान गंवाने वाले इन शिक्षकों व कर्मचारियों के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने विकासखंडवार मृत शिक्षकों की सूची भी जारी की है। जिलाध्यक्ष ने मांग किया है कि सरकार चुनाव प्रशिक्षण, मतदान तथा मतगणना के दौरान संक्रमित होकर जान गंवाने वाले इन शिक्षकों के पीड़ित परिवार की अविलंब सुधि ले। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में पंचायत चुनाव के चलते जान गंवाने वाले इन शिक्षकों के पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है।

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई जौनपुर बैठक के वर्चुअल बैठक की गई जिसमें जनपद में पंचायत चुनाव में चुनाव ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले सभी अध्यापको कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Related

featured 2844943517906343388

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item