मरीज के लिये दवा के साथ धैर्य व साहस भी होना आवश्यकः डा. अखिलेश सैनी

 जौनपुर। वर्तमान महामारी को देखते हुये यदि किसी को कोई शारीरिक समस्या आती है तो सबसे पहले मन से यह निकाल दें कि आप महामारी की चपेट में आ गये हैं। अपने को धैर्य रखते हुये साहसी बनकर सबसे पहले कोरोना टेस्ट करायें। यदि कोरोना है तो सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुये चिकित्सक की सलाह पर निर्धारित दवा का सेवन करें। यदि कोरोना नहीं है तो सम्बन्धित बीमारी के विशेषज्ञ से सम्पर्क करते हुये उनके द्वारा बताये गये दवा का सेवन करें तथा इसमें लापरवाही नहीं एकदम होनी चाहिये। उक्त बातें नगर के नईगंज में स्थित वेदान्ता हास्पिटल के संचालक एवं हृदय, पेट, फेफड़ा, शूगर, थॉयराइड व टीबी रोग विशेषज्ञ डा. अखिलेश सैनी ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक औपचारिक भेंट के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुये कोई भी शारीरिक समस्या आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा लें और यदि सम्भव हो तो घर पर ही रहें। बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पताल जायं लेकिन धैर्य व साहस का परिचय देते हुये ही उपचार करायें। अन्त में एम.डी. फिजीशियन एवं डिप्. डी.एम. डायबिटिज ने बताया कि बिना घबराये वर्तमान महामारी से आसानी से निकला जा सकता है लेकिन शारीरिक समस्या आने पर तत्काल विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Related

news 4769590047511580180

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item