एम्बुलेंस पायलट व ईएमटी ने काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी

 गौराबादशाहपुर(जौनपुर) बुधवार को धर्मापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय एम्बुलेंस पायलट व ईएमटी ने पच्चीस प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि से वंचित होने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांध नारेबाजी कर नाराजगी जताई। 

 बता दें कि धर्मापुर पीएचसी पर स्थानीय 108 व 102 एम्बुलेंस पायलट व ईएमटी चालको ने प्रदेश सरकार द्वारा पच्चीस प्रतिशत की प्रोत्साहन राशि सिर्फ परमानेंट कर्मचारियों को दिए जाने पर जिला उपाध्यक्ष एम्बुलेंस कर्मचारी संघ महेंद्र कुमार के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। उनका कहना था कि इस कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे द्वारा लगातार ड्यूटी की जा रही है फिर भी हम आउट सोर्सिंग एम्बुलेंस कर्मचारियों को पच्चीस प्रतिशत के प्रोत्साहन राशि से वंचित किया गया है। चालको ने प्रदेश सरकार से जल्द से जल्द आउट सोर्सिंग एम्बुलेंस कर्मचारियों को भी इस प्रोत्साहन राशि को देने की मांग की है। इस दौरान एम्बुलेंस 108 व 103 के कर्मी जाबिर अली, प्रेम नाथ वर्मा, दिनेश कुमार, आनंद, राजेश व संदीप मौजूद रहे।

Related

news 8452058236987303244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item