एस्मा सरकार की नाकामियों और हताशा का द्योतक है : रमेश सिंह

  JAUNPUR : लोकतंत्र में जब कोई सरकार लगातार अध्यादेश जारी करे या निवारक कानूनों का सहारा लेने लगे तो यह समझ लेना चाहिए कि सरकार न केवल अपनी बड़ी नाकामियों को छिपाना चाहती है बल्कि वह कहीं न कहीं जन आन्दोलनों से भी भयभीत है।

उक्त बातें कहते हुए उ0प्र 0 मा0शि0 संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर से एस्मा लगाए जाने की कटु निन्दा करते हुए इसे सरकार की विफलता बताया है।उन्होंने कहा कि इस कोविड काल में वैसे भी विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा अपना सम्पूर्ण ध्यान और प्रयास इस महामारी से निपटने में लगाया जा रहा है।यही कारण है कि पिछले एक साल से कोई भी बड़ा आन्दोलन किसी भी संगठन द्वारा नहीं किया गया है। जबकि लोकतंत्र में अपनी मांगो के समर्थन, समस्याओं के समाधान तथा सरकार की अनुचित नीतियों और तानाशाही के विरुद्ध शान्तिपूर्ण ढंग से आन्दोलन करना संवैधानिक अधिकार है।भय और हताशा में प्रदेश सरकार द्वारा एस्मा लगाकर यदि शिक्षकों/कर्मचारियों की आवाज को दबाने के किसी भी प्रयास को उ0प्र 0मा0शि0संघ सफल नहीं होने देगा। यदि शिक्षकों/कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संगठन को आन्दोलन की आवश्यकता महसूस होगी तो ,एस्मा जैसे सरकारी कानून के बावजूद संगठन सरकार के खिलाफ निश्चित रूप से संघर्ष करेगा।

Related

news 194858183194203637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item