168 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लिए बजट पास

 

जौनपुर : नगर पालिका परिषद जौनपुर बोर्ड की बैठक बुधवार को कांशीराम सामुदायिक भवन में हुई। इस दौरान हंगामे के बीच 168 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपये के विकास कार्यों के लिए बजट पास हुआ। सभासदों ने विज्ञापन की कमाई अनुमानित आय से बहुत कम होने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। इस पर जवाब मांगा गया, लेकिन उचित जवाब नहीं मिल सका। नगर पालिका चेयरमैन माया टंडन की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक दो बजे से शुरू हुई। इसमें पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की प्रति न मिलने पर सभासदों ने इसको निरस्त कर दिया। वहीं नगर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि-2018 पर कुछ सहमति नहीं हो सकी। इसमें ठेलों की मरम्मत में खेल होने की आवाज सदन में सभासदों ने उठाई। कहा कि गली-मोहल्लों में जो कूड़े के ठेले हैं उसमें पुराने पहिए लगे हैं, जो काम ही नहीं कर रहे हैं। ऐसे में ठेला मरम्मत के नाम पर जमकर घोटाला किया गया है। सफाई कर्मियों की संख्या में वृद्धि के मामले में सभासदों ने कहा कि पूर्व में आउट सोर्सिंग पर रखे गए कर्मियों का पहले विवरण दिया जाए कि उनका कहां उपयोग लिया जा रहा है, फिर नए पर सहमति प्रदान की जाएगी। हालांकि 23 गाड़ियों व कुछ अन्य कर्मचारियों के लिए चालक रखने की अनुमति दी गई। हंगामे को देखते हुए बैठक में एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक में सभासद डाक्टर हसीन बबलू, नंदलाल यादव, दीपक जायसवाल, साजिद अलीम, रेनू पाठक, नमिता सिंह, हुस्न आरा इरशाद मंसूरी, सतीश सिंह, अलमास सिद्दीकी, सरफराज अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन बोर्ड के सचिव अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने किया।

Related

news 8093716262848513271

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item