31 जुलाई तक कराएं फसलों का बीमा : डा. रमेश चंद्र यादव

 जौनपुर : प्रकृति की मार से फसलों में होने वाली क्षति से किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बचाएगी। जनपद में खरीफ की  सात फसलों का बीमा किया जाएगा, इसके लिए किसानों को दो प्रतिशत मामूली प्रीमियम देना होगा। बीमा की जिम्मेदारी एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को सौंपी गई है। पहले कर्ज से उगाई गई फसलों का खुद बीमा हो जाता था, किंतु अब योजना को ऐच्छिक कर दी गई है। कृषकों के लिए 31 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की गई है।

प्राकृतिक आपदाओं से फसलों के नुकसान होने पर किसानों के आर्थिक क्षति की भरपाई करने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू किया है।  जनपद में खरीफ की धान, मक्का, उर्द, बाजरा, ज्वार, तिल और अरहर की फसल का बीमा किया जाएगा, इसके लिए किसानों को प्रीमियम का मात्र दो प्रतिशत का भुगतान करना होगा, बाकी धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी।
 ग्राम पंचायत स्तर पर बीमा का लाभ : 
अधिसूचित क्षेत्रों में प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण फसल की बुवाई न कर पाने, असफल बुवाई की स्थिति फसल की बुवाई से कटाई के समयावधि में प्राकृतिक आपदाओं सूखा, बाढ़, जल प्लावन, ओला, भूस्खलन,आकाशी बिजली से आग, तूफान चक्रवात, रोगों, कीटों आदि से खड़ी फसल नष्ट होने पर बीमा का लाभ मिलता है। 
 व्यक्तिगत फसल बीमा का लाभ:  
ओलावृष्टि, भूस्खलन,जल प्लावन तथा फसल की कटाई के बाद आगामी 14 दिनों तक खेत में सूखने के लिए रखी गई फसल की क्षति पर बीमा का लाभ मिलेगा। किसानों को क्षति के 72 घंटे के अंदर संबंधित बैंक,बीमा कंपनी, कृषि विभाग को सूचना देना होगा। योजना प्रभारी उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना में शामिल न होने वाले ऋणी किसानों को 24 जुलाई तक संबंधित बैंकों में लिखित सूचना देना होगा अन्यथा उनके खाते से प्रीमियम कटौती कर योजना से जोड़ दिया जाएगा।
फसल, बीमित राशि/हे0, कृषक अंश
धान, 64687, 1293.74 रु0
मक्का, 28959, 579.18 रु0
बाजरा, 24784, 495.68 रु0
ज्वार, 37587, 751.74 रु0
उर्द, 49385, 987.70 रु0
अरहर, 61260, 1225.20
तिल, 19001, 380.02 रु0।
बीमा के लिए आवश्यक अभिलेख :
गैर ऋणी कृषकों को बीमा कराने के लिए आधार, बैंक पासबुक, खतौनी तथा घोषणा पत्र के साथ कामन सर्विस सेंटर पर या बैंक में जहा खाता है वहा से निर्धारित प्रीमियम जमा कर अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।

Related

news 1463345256942943073

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item