350 युवाओं ने किया रक्तदान

 जौनपुर। देवदूत वानर सेना की तरफ से बुधवार को टीडी कालेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में महारक्तदान शिविर लगाया गया। इसमें 350 युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और रक्तदान किया। इसमें 350 यूनिट से अधिक रक्त इकट्ठा किया गया।   

शिविर में ब्लड निकालने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जौनपुर, नेशनल मेडिकोज आर्गेनाइजेशन काशी प्रांत और सुल्तानपुर के ब्लड बैंक की टीम लगी थी। जिलाधिकारी ने भी हिस्सा लिया और रक्तदान किए लोगों में प्रमाण-पत्र का वितरण किया। शिविर में रक्तदान को पहुंचे लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जितने भी लोग रक्तदान कर रहे हैं, सराहना के योग्य हैं। रक्तदान के लिए युवाओं का उत्साह देखकर कहा कि मन में किसी चीज को ठान लिया जाए तो कोई कार्य कठिन नहीं होता है। उन्होंने कहा कि बिना युवाओं के कोई कार्यक्रम अपने मंजिल तक नहीं पहुंचता है। कोई भी कार्य करने के लिए इच्छाशक्ति का होना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक कार्य है, इसमें सबको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान किसी न किसी के जीवन को जरूर बचाता है, एक आदमी के रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जाती है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वानर सेना के द्वारा भविष्य में भी अन्य सामाजिक कार्यों में हिस्सा लिया जाएगा जिसमें प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।

Related

news 2274448433110213368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item