दो थानों को उड़ाने की धमकी देने के बाद हरकत में आया लोक निर्माण विभाग

जौनपुर।  रामपुर-कठवतिया मार्ग की स्थिति बेहद खराब है। इस पर चलना मुश्किल है। इस मार्ग से दर्जनों गावों के लोगों का आवागमन प्रभावित है। इसे लेकर सोमवार को सुरेरी थाने के बोर्ड पर जल्द मरम्मत न होने पर रामपुर व सुरेरी थाने को उड़ाने की नोटिस चस्पा की गई थी। इससे लोक निर्माण विभाग के भी पसीने छूटने लगे हैं। अधिशासी अभियंता जैनू राम का कहना है कि इस सड़क के लिए एक करोड़ दस लाख रुपये स्वीकृत हो गया है। अक्टूबर तक ठेकेदार को 17 किमी सड़क बनाकर देना है। कहा कि गत दस जून को उक्त सड़क का बांड झगडू कंस्ट्रक्शन के नाम से बना है।

 बताया कि बारिश के बावजूद रामपुर तक गिट्टी गिरा दी गई है। आठ किलोमीटर मुरारपुर से बासुपुर तक मरम्मत का कार्य भी हो गया है। बारिश के चलते काम धीमी गति से हो रहा है। क्षतिग्रस्त सड़क के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए तो जल्द खराब नहीं होगी। 
उधर सड़क का निर्माण अक्टूबर तक न होने पर सुरेरी और रामपुर थाने को उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। 

Related

JAUNPUR 2442688804742334769

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item