सम्पूर्ण शरीर की जांच हेतु एबीवीपी ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

 जौनपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा निवर्तमान जिला प्रमुख डॉ दिग्विजय सिंह की स्मृति में आयोजित सम्पूर्ण शरीर की जांच हेतु निःशुल्क चिकत्सा शिविर का आयोजन मड़ियाहूं तहसील के कोहडौरा गांव में सम्पन्न हुआ।

जापानी टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित क्वांटम रेसोनेंस मैगनेटिक एनालाइजर यंत्र द्वारा तीन सौ से अधिक ग्रामीणों की सम्पूर्ण शरीर की जांच की गई।डॉ धीरज मिश्रा ने बताया कि उक्त मशीन द्वारा रक्तचाप,मधुमेह,प्रतिरक्षा तंत्र प्रणाली,यकृत,फेफड़ों,किडनी व शरीर में उपस्थित खनिजों की जांच की जा सकती है।जांच में जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी होने पर उन्हें उचित सुझाव भी दिया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ विभाग संगठन मंत्री आशीष द्वारा विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। संगठन मंत्री आशीष ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जौनपुर ग्रामीणों को स्वस्थ बनाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा प्रयास है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों में उन सुविधाओं को ले जा सके जो उन्हें आसानी से प्राप्त नहीं हो सकती है। निवर्तमान जिला प्रमुख स्व० डॉ दिग्विजय सिंह जी का कोरोना से निधन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत दुखद रहा है। हम संकल्प लेते हैं इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम ग्रामीण क्षेत्रों स्वस्थ बनाने की तरफ अग्रसर होंगे। जिला संयोजक उद्देश्य सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है अतः हम सभी को चाहिए कि अपने जीवन में कुछ सार्थक कार्य करके पुण्य के भागी बनें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला सह संयोजक प्रभात शर्मा मोनू ने किया। इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रांगण मछली शहर तहसील स्थित राजनरायन सिंह इंटर कॉलेज में कार्यकर्ताओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण भी किया गया। उक्त अवसर पर डॉ धीरज मिश्र,डॉ रामसजीवन मिश्र, कान्हा मिश्रा, अश्विनी,उद्देश्य,उत्सव,अनिकेश,रक्षित,आदर्श,पवन सोनकर ,विनय,सागर,चंदन,रमेश समेत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Related

news 4637433485690047506

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item