कैंटीन बंद कर गायब हो गई समूह की महिलाएं

जौनपुर।  जिला प्रशासन की तरफ से समूहों को बढ़ावा व आत्मनिर्भर बनाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में विकास भवन की कैंटीन को महिला समूह को चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिससे छह माह तक ट्रायल पर कैंटीन चलाने के बाद किराया देना था। बावजूद इस समूह के सदस्य बिना सूचना के कैंटीन बंद कर गायब हो गई हैं। ऐसे में प्रशासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसे देखते हुए अब कैंटीन संचालन के लिए नए व्यक्ति की तलाश की जा रही है। 

 एक साल पहले विकास भवन की कैंटीन को एकता बाल मित्र महिला स्वयं सहायता समूह बरसठी को चलाने को दिया गया था। इसमें पिछले दो माह से समूह के सदस्य कैंटीन को पूरी तरह से बंद करके गायब हो गए हैं। यहां तक की कुर्सी, मेज व सारे सामान लेकर चले गए। केवल एक बक्सा ही शेष रह गया है। ऐसे में कर्मचारियों की मानें तो समूह के सदस्य पूरी तरह से चलाने के मूड में नहीं हैं।

Related

BURNING NEWS 786145659827652349

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item