तीन बजे तक वैक्सीन समाप्त , मायूस होकर लौटे हजारों लोग

 जौनपुर। जिले में 279 स्वास्थ्य इकाइयों पर कोविड-19 का वैक्सीन सोमवार को अपराह्न तीन बजते-बजते समाप्त हो गया। इससे हजारों लोगों को बिना टीकाकरण कराए वापस होना पड़ा। वैक्सीन उपलब्घ रहने का दावा करने वाला स्वास्थ्य विभाग भी असहाय दिखायी पड़ा। पायलट प्रोजेक्ट में ही जब बांधा पड़ गया तो एक जुलाई से शुरू होने वाला मेगा वैक्सीनेशन पर कितना भरोसा किया जाए? मुंगराबादशाहपुर पीएचसी, अति. पीएचसी पंवारा, नीभापुर, तरहठी, सोहंसा, सराय चौहान व बाभनपुर में सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन शुरू हुआ। दो बजते बजते सभी स्थानों पर वैक्सीन समाप्त हो गयी। इससे लाभार्थियों को मायूस होकर वापस होना पड़ा। मुंगराबादशाहपुर सबसे बड़ी न्याय पंचायत है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आरपी सिंह ने बताया सोमवार को दो हजार डोज की जरूरत थी जबकि मिला मात्र छह सौ। वैक्सीन न होने के चलते लाभार्थी वापस हो गए।


Related

news 919649359223853823

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item