मौलाना महफूजुल हसन ने पत्नी संग लगवाया कोरोना का टीका

जौनपुर। मदरसा नासरिया अरबी कॉलेज  में नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा रहे एवं शिविर की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना महफूजुल हसन खान ने किया। वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी के कर कमलों से किया गया। इसके बाद शहर के 45 वर्ष के ऊपर के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने वैक्सीनेशन करा कर कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के लिए वैक्सीन लगवाई, जिसमें सबसे पहले प्रधानाचार्य मदरसा मौलाना महफूजुल हसन खां एवं उनकी धर्मपत्नी ने भी वैक्सीन लगवा कर लोगों को जागरूक भी किया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की वैक्सीनेशन लगना बहुत जरूरी है इससे कोरोना बचने का एकमात्र सहारा है मदरसा प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी एक आग्रह पर महफूजुउल हसन खां ने इतने बड़े शिविर का आयोजन किया जिसमें आज जनपद के सैकड़ों लोग वैक्सीन का लाभ उठा रहे हैं ,जनपद के समस्त लोगों को भी वैक्सीन लगवाने की अपील भी की शिविर संयोजक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ कमर अब्बास ने कहा कि वैक्सीन सभी नागरिक को समय से लगा लेना चाहिए और कोरोना के वैक्सीन के अनेकों फायदे हैं अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए सभी नागरिक समझदारी के साथ वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। जनपद के सभी नागरिकों से शिविर संयोजक ने अपील की है इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह,डॉ सलिल कुमार यादव,मौलाना फजल अब्बास,मौलाना मुब्बसिर,मौलाना शमीम, डॉ राहील,अहमद अब्बास, सुमित सिंह शिविर में सुमन देवी، बिन्दु देवी के द्वारा प्रशिक्षण कार्य किया गया इनके सहयोग में वार्ड वार्ड से आंगनवाड़ी प्रमिला दुबे,संतोष कुमारी गुड्डू रेनू एवं अफसाना बानो द्वितीय मौजूद रहे इत्यादि मौजूद रहे। 

Related

JAUNPUR 2673557744703581176

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item