सड़क हादसों में इंटर कालेज के लिपिक की मौत, दो लोग घायल

जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में इंटर कालेज के लिपिक की चलती बाइक से गिर जाने के कारण मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जख्मी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मुंगरडीह गांव निवासी 40 वर्षीय कपिल मिश्र हिदू इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की शाम वह अपने दोस्त अमन के साथ रिश्तेदारी में प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर थाना क्षेत्र कनेवरा गांव गए थे। बाइक अमन चला रहा था। रात में लौटते समय जैसे ही बाइक गांव की सड़क से मेन रोड रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर पहुंची कपिल मिश्र संतुलन बिगड़ जाने से गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई। बेहोशी की हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घर में कोहराम मचा हुआ है।

 उधर, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सेमरहो गांव के फूलचंद जौनपुर-जंघई रेल प्रखंड पर स्थित गांव के निकट बनी अंडरग्राउंड पुलिया से बाइक लेकर गुजर रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। वह छिटककर दूर पत्थर की गिट्टियों पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर कोतवाली के निकट सैयदबाबा मजार के पास सराय मोहल्ला निवासी बाइक सवार अनवर पीछे से पिकअप वाहन के धक्का मार देने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सीएचसी से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related

JAUNPUR 6479276857760918740

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item