गैंगस्टर के द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को जिला प्रशासन ने किया कुर्क

जौनपुर।  सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी गैंगस्टर के आरोपी की 13 लाख की संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस व तहसीलदार की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कुर्क कर दिया है। यह संपत्ति उसने अपराध के जरिए अर्जित की थी। 

 सुल्तानपुर गांव निवासी गैंगस्टर अभियुक्त अजय चौहान गैंग बनाकर अपराध करता था।जिसने अपराध के जरिए सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर व खतीरपुर भैसा गांव में काफी जमीन अर्जित किया था। जिसे जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश पर मंगलवार को तहसीलदार सदर, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थानाध्यक्ष सिकरारा व सरायख्वाजा एसएचओ जगदीश कुशवाहा की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की गई संपत्ति जिसकी कीमत कुल 13 लाख रुपया बताई गई है। कार्रवाई के दौरान गांव में बच्चों महिलाओं व ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी रही।कार्यवाही के चलते गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गांव में आसपास के कृषक भी जुटकर अपने खेतों के बगल कार्रवाई होता देख रहे थे।

Related

crime 6558119674123125923

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item