अब कम बजट के साथ नये मॉडल में बनवायें अपने सपनों का घरः इं. सौरभ चौधरी

 जौनपुर। नगर के लाइन बाजार हुसेनाबाद स्थित आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के अधिष्ठाता सिविल इंजीनियर सौरभ चौधरी ने रविवार की देर शाम पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अब जनपद के लोगों को अपने सपनों का घर बनवाने के लिये इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन के माध्यम से अनुभवी आर्किटेक व सिविल इंजीनियर के द्वारा आप अपने घर को आधुनिक डिजाइन व वास्तु शास्त्र के अनुसार कम बजट में बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को घर बनवाने हेतु अच्छे ठेकेदारों को ढूंढ़ने के लिये इधर-उधर भटकना पड़ता है। अब आप अनुभवी इंजीनियर व आर्किटेक के माध्यम से अपने घर को सुव्यस्थित तरीके बनवायें। श्री चौधरी ने बताया कि आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन भवन निर्माण, हॉस्पिटल, अपार्टमेंट, कॉलेज, स्कूल, मल्टीप्लेक्स बनाने का कार्य कर रही है। इसके साथ आर्किटेक्चरल प्लान, नक्श लेआउट, प्लानिंग, इंटिरियर एवं एक्सटीरियर, लैंडस्केप डिजाइन की भी सुविधा उपलब्ध है। इं. सौरभ चौधरी ने कहा कि बचपन से ही हमें सेवार्थ करने में रूचि रहती थी। यह रूचि हमारे परम पूज्य दादा जी बैजनाथ प्रसाद एवं पिता अशोक कुमार से प्राप्त हुई। हमारे दादा सफल अधिवक्ता के साथ ही सफल राजनीतिज्ञ रहे। वे जलालपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रहे। इनके मार्गदर्शन से ही मुझे इंजीनियर बनने की प्रेरणा मिली। हमारा सपना है कि जनपदवासियों को मैं सदैव अपनी सेवा दे सकूं। बड़े पापा केराकत विधायक दिनेश चौधरी एवं चाचा वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार व कृषि वैज्ञानिक डा. सुरेश कुमार कन्नौजिया का पूरा आशीर्वाद व सहयोग हमें हमेशा प्राप्त होता रहता है। सभी का स्वागत डा. अविरल कुमार एवं लकी चौधरी ने किया। सहभागी विशी तिवारी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शुभम चौधरी लकी, ऋषिकेश श्रीवास्तव धर्मराज कनौजिया, शुभम श्रीवास्तव, इं. विकास राय, आर्किटेक अमरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Related

news 6412166369417847797

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item