साइबर जालसाजों ने उड़ाये एक लाख सत्रह हजार रुपये

 जौनपुर। साइबर जालसाजों से बैंक खाताधारकों को बचाने के लिए सभी सरकारी प्रबंध अब तक नाकाफी साबित हो रहे हैं। साइबर ठगों ने फिर मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से एक लाख सत्रह हजार रुपये उड़ा लिए। मोबाइल फोन में खाते से धन निकासी का संदेश आने पर खाताधारक के होश उड़ गए। भुक्तभोगी ने बैंक के शाखा प्रबंधक को सूचना देने के साथ ही थाने में तहरीर दी है।   

 उक्त गांव के निवासी जन्मेजय त्रिपाठी का भारतीय स्टेट बैंक की बंधवा बाजार शाखा में खाता है। उनके मोबाइल फोन पर दो नंबरों 7208558559 व 9609402476 से काल आई। काल करने वाले साइबर अपराधियों ने जन्मेजय त्रिपाठी से अपने फोन में क्विक सपोर्ट एप्स डाउनलोड करने को कहा। भेजे गए लिक से एप्स डाउनलोड करते ही उनके खाते से 1.17 लाख रुपये गायब हो गए। जन्मेजय त्रिपाठी को इसका पता तब चला जब उनके मोबाइल फोन पर खाते से रुपये निकल जाने का संदेश आया। वह तुरंत बैंक में पहुंचे और कर्मचारियों को पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

Related

news 3006119898160991054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item