बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां , शनिवार को होगा मतदान

जौनपुर।  ग्राम व क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए शनिवार को मतदान के लिए 19 ब्लाकों में 124 मतदान केंद्र व 125 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जहां ग्राम प्रधान के पांच, क्षेत्र पंचायत सदस्य के पांच व ग्राम पंचायत सदस्य के 380 पदों के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके लिए सभी ब्लाकों से मतदान सामग्रियों के साथ पोलिग पार्टियों की रवानगी शुक्रवार की सुबह सात बजे से ही शुरू हो गई थी। जहां कोविड हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। पोलिग पार्टियां देरशाम तक पहुंचकर सभी मतदेयस्थलों को अपने कब्जे में ले लीं। जिन गांवों में दो हजार से अधिक मतदाता हैं वहां दो बूथ बनाए गए हैं। 

 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए 500 मतदान कर्मियों को लगाया गया है। 125 पोलिग पार्टियों की रवानगी के समय मतदान कर्मियों को मतपत्र, मतपेटिका, अभिलेख आदि दिए गए। बदलापुर व मछलीशहर ब्लाक को छोड़कर सभी 19 ब्लाकों से पोलिग पार्टियों की रवानगी हुई है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने कई ब्लाकों का निरीक्षण भी किया।

Related

news 5858858510380367921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item