असलहाधारियों ने बीडीसी सदस्य के पति की पिटाई कर अगवा करने का किया प्रयास

जौनपुर।  रामपुर थाना क्षेत्र के आशानंदपुर गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति की रविवार की शाम वाहन सवार असलहाधारियों ने पिटाई कर अगवा करने का प्रयास किया। पीड़ित का आरोप है कि क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के चुनाव में वोट न देने के कारण उनकी पिटाई की गई। उन्होंने रामपुर थाने में एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी है। 

 आशानंदपुर गांव के वार्ड नंबर-93 से क्षेत्र पंचायत सदस्य बबिता के पति राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक वह शाम को अपनी दुकान में बैठे थे। उसी समय स्कार्पियो वाहन सवार कुछ लोग धमक पड़े। जब तक वह कुछ समझ पाते, वाहन से उतरकर लोग दुकान में घुस आए। उसने क्षेत्र प्रमुख के चुनाव में वोट न देने की बात कहते हुए गाली-गलौच करने के साथ ही पीटने लगे। साथ ही जान से मार डालने की धमकी देते हुए जबरन स्कार्पियो में बैठाने लगे। शोर सुनकर बाजारवासी दौड़े तो स्कार्पियो सवार फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस एक नामजद व चार अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related

news 1449785898408184448

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item