कोविड की तीसरी लहर के लिये सामाजिक संस्था भी तैयारः मोहन प्रसाद वर्मा

जौनपुर। कोविड-19 संक्रमण के कारण लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराये जाने के लिये श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा जनपद में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगाई गई। जिसका शुभारंभ समाजसेवी मोहन प्रसाद वर्मा ने किया। श्री वर्मा ने कहा कि श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड द्वारा बहुत ही सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य किया गया है। जो इस वैश्विक आपदा की घड़ी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करायेंगे। इसके बाद मोहन प्रसाद वर्मा ने नगर के श्री विश्वकर्मा मन्दिर प्रांगण में पौधरोपण करते हुए कहा कि वृक्षों से हमें प्राकृतिक ऑक्सीजन के भंडार प्राप्त होते हैं। यह पुनीत कार्य सभी को करने चाहिये। प्राकृतिक संतुलन को बनाये रखने के लिये ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे। इस अवसर पर पत्रकार अजीत सोनी, श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीके संतोषी, सदस्य दीपक विश्वकर्मा, भानु प्रकाश विश्वकर्मा, विपिन विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, छैल बिहारी विश्वकर्मा, श्री विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष महेन्द्र विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, अजय सोनी, फूलचन्द्र विश्वकर्मा, उमाकान्त विश्वकर्मा, सुबाष विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान गुलाब विश्वकर्मा, जय प्रकाश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 6823002480490395930

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item