स्वस्थ शिशु ही भविष्य में देश का सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनेगा: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

 जौनपुर:  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में महिला अध्ययन केंद्र द्वारा माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य की अध्यक्षता में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराई गई।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। अपने उद्बोधन में कुलपति ने कहा कि स्वस्थ शिशु ही भविष्य में देश का सर्वश्रेष्ठ नगरिक बनेगा। उन्होंने उपस्थित माताओं से अपील किया की वे अपने बच्चों का पोषण अच्छे ढंग से करे तथा स्वास्थ्य विभाग एवं सरकार द्वारा निर्धारित टीकारण का पूर्णरूप से पालन करें।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर का महिला अध्ययन केंद्र, केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं को जमीन पर उतारकर महिला सशक्तिकरण में अपना योगदान देने के लिए सदैव तत्पर है।

अपने संबोधन में कुलसचिव महेन्द्र कुमार ने कहा की हमारा विश्वविद्यालय शैक्षिक के साथ -साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी सम्यक रूप से पालन करेगा।
यह प्रतियोगिता 06माह से 01वर्ष, 01से 02वर्ष, 02से 03 वर्ष एवं03से 05वर्ष क की चार श्रेणियों में विभक्त थी। इस प्रतियोगिता में उम्र के अनुरूप वजन, टीकाकरण की जांच, शारीरिक प्रतिक्रिया परीक्षण एवं मौखिक प्रतिक्रिया परीक्षण मानक बनाए गए थे। पुरस्कार का चयन उक्त मापदंडों के आधार पर चयन समिति द्वारा किया गया।

6 माह से 1 वर्ष की प्रतियोगिता में कायरा श्रीवास्तव, 1 से 2 वर्ष में निहारिका, 2 से 3 में माहिका, 03से 05 वर्ष में ओम सोनी विजेता घोषित हुए जिन्हें विशेष पुरस्कार से कुलपति  ने सम्मानित किया गया तथा अन्य सभी शिशुओं को प्रोत्साहन पुरस्कार  भी कुलपति द्वारा प्रदान किया गया। 
इस प्रतियोगिता में कुल 27 शिशुओं ने प्रतिभाग किया। 
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महिला अध्ययन केंद्र डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, स्वागत उद्बोधन सहायक कुलसचिव श्रीमती बबिता सिंह एवं पुरस्कारों की घोषणा प्रो. देवराज सिंह ने किया तथा आभार ज्ञापन डॉ अन्नू त्यागी ने किया। इस कार्यक्रम में 10 गांवों एवं शहरी क्षेत्रों के शिशुओं ने प्रतिभाग किया। 
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.अजय द्विवेदी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी डॉ राजकुमार सोनी, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय योजना डॉ राकेश कुमार यादव, चीफ प्राक्टर डॉ. संतोष कुमार, डाइट प्रवक्ता डॉ शाइस्ता अंजुम, जिला महिला कल्याण विभाग अधिकारी, जौनपुर सुश्री नीता सेठ, सीडीपीओ करंजकला श्रीमती शांति देवी,डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ सुनील कुमार, डॉ पूजा सक्सेना, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ. गिरधर मिश्र, डॉ शशिकांत यादव, डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ.धीरेंद्र चौधरी, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ नीरज अवस्थी, डॉ. कजल कुमार डे, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ राजेश जैन, डॉ अवधेश मौर्य, डॉक्टर श्रवण कुमार, अरविंद प्रजापति, साधना यादव, सत्यम सुंदरम मौर्य,, सुमित सिंह एवं सुप्रिया सिंह अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related

JAUNPUR 7935077430500336822

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item