डीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक , शहर के सौंदर्यीकरण में माँगा सहयोग

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण कराये जाने के संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में दुकानदारों के द्वारा दुकान पर लगाए गए बोर्ड में एकरूपता रहे, जिसके सम्बंध विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बाजारों में एक तरह की बोर्ड दुकानदारों के द्वारा लगाये जाए जिससे शहर की सुंदरता बढ़ाई जा सके। कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, रोडवेज एवं प्रमुख चौराहों पर ऐसे बोर्ड लगाए जाएं जिन पर शहर के प्रमुख स्थान, प्रमुख चौराहों का नाम, दूरी एवं दिशा लिखा हो। नगर मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री द्वारा बताया गया इसके संबंध में बाजारों के सर्वे करा लिया है। जिलाधिकारी एवं व्यापारियों से शहर में अतिक्रमण हटाये जाने एवं ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दुकानदार अपने दुकान के सामने नाली पर अतिक्रमण न करे, सीढ़ी अपने जमीन पर बनाये जिससे शहर में लगने वाले जाम से निजात पाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिन सड़को से अतिक्रमण हटाया गया है, जल्द ही सड़के ठीक कराए जाने के कार्य शुरू किया जाएंगे। शाहीपुल पर अच्छी डिजाइन की लाइटे, टूटे हुए पत्थर, झरोखों को ठीक कराया जाएगा। इस अवसर पर आरिफ हबीब, संजय केडिया, राधेरमण जायसवाल, ताज मोहम्मद, अंगद जौहरी, पारस गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

news 3712573575961244605

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item