प्रीती श्रीवास्तव ने जिले का नाम पुरे प्रदेश में किया रोशन : नीलमणी

 जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज मिशन शक्ति के तहत राज्यपाल व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित प्रीति श्रीवास्तव को सोमवार की शाम को सिविल लाइन स्थित उनके \ आवास पर पहुंच कर सम्मानित किया । इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के कार्यक्रम में मिशन शक्ति के प्रथम और द्वितीय चरण में जौनपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जौनपुर की शिक्षिका प्रीती श्रीवास्तव समेत प्रदेश भर की 75 महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्यपाल आंनदी बेन पटेल द्वारा सम्मानित किया था।  

 प्रीती जिले के बक्शा ब्लाक के रन्नो कम्पोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका है। प्रीती के पति डॉ. अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव सन्त परमहंस इंटर कालेज औंका के प्रधानाचार्य है। जिलाध्यक्ष नीलमणी श्रीवास्तव ने कहा कि जौनपुर की बहू ने पूरे प्रदेश में जौनपुर का नाम किया है व कायस्थ समाज को भी गौरवान्वित किया है।
 पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रीति से प्रेरेणा लेकर समाज के बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आना चाहिए। सरंक्षक बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रीति ने जनपद का नाम रोशन किया हमारी महासभा हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
 प्रीति श्रीवास्तव को महासभा के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह ,बुके एवं अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि आज जो हमें सम्मान प्राप्त हुआ है इसके लिए हम महासभा के आभारी है। शिक्षा के क्षेत्र में हम लोग शुरू से आगे रहें और हमेशा आगे रहेंगे सरकार द्वारा जो भी योजना चलायी जा रही है । हम उसमे पूरा सहयोग करेंगे और जनपद का नाम हमेशा ऊंचा रखेंगे।
 इस मौके पर , राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, हरीश चंद्र श्रीवास्तव, श्रीकांत श्रीवास्तव,अखिलेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, लायन्स दिनेश श्रीवास्तव, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार ,अंकित श्रीवास्तव , राजन श्रीवास्तव पत्रकार, दयाल सरन श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव , सुलभ श्रीवास्तव , अनीश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव , खुशबू श्रीवास्तव महिला शाखा महामंत्री, प्रियंका श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 3493882111798730508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item