लोहिया पार्क में प्राख्यात वैज्ञानिक पद्मश्री डा. लालजी सिंह की मूर्ति स्थापित करने की मांग

जौनपुर।  कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में रविवार की शाम राजपूत सेवा समिति के आजीवन सदस्यों की एक आवश्यक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सीमा पर शहीद होने वाले समाज के परिजनों के साथ- साथ देश- दुनियां में राजपूत समाज का नाम आगे बढ़ाने वाले महान विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश सिंह द्वारा जिले की मिट्टी में पैदा होकर देश- विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले सिकरारा क्षेत्र के कलवारी गांव निवासी भारत मे डीएनए फिंगरप्रिंट के जनक कहे जाने वाले बीएचयू के पूर्व कुलपति, प्राख्यात वैज्ञानिक पद्मश्री डा. लालजी सिंह की मूर्ति शहर में स्थापित करने की चर्चा की तो सदस्यों ने शहर के पॉलिटेक्निक चौराहा के समीप लोहिया पार्क का नाम प्रस्तावित किया। सदन में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर अपनी सहमति जताई। सदस्य ओम प्रकाश सिंह व दिनेश सिंह बब्बू ने बताया इस सम्बंध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। सदस्यों द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के विभिन्न ब्लाकों व तहसीलों में समाज के ख्यातिलब्ध लोगो के साथ सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को एक भब्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। जिसमें राजपूत समाज के राजा रजवाड़ा परिवार के लोगो को अतिथि के रूप में बुलाया जाएगा। इसके लिए एक सात सदस्यीय टीम बनाई गई। सदस्य सिद्धार्थ सिंह ने पिछली कार्रवाई को पढ़कर सुनाया। बैठक में भारी संख्या में आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2789157840718368260

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item