राजनीतिक भागीदारी पर ही कायस्थ करेगा मतदान : डा. इंद्रसेन

                 


     लखनऊ : वोट बैंक के रूप में नही बल्कि अब जो दल कायस्थों को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेगा कायस्थ समाज उसी दल को मतदान करेगा । यह बात अखिल भारतीय कायस्थ महासभा (रा. प्र.) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने आज यहां एक  होटल आयोजित प्रेस वार्ता में कही । डा. इंद्रसेन ने कहा कि कायस्थ समाज अब किसी भी राजनीतिक पार्टी के न तो वोट बैंक के रूप में होगा न किसी भी पार्टी द्वारा अपनी उपेक्षा बर्दाश्त करेगा। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 22 प्रांतों में मजबूती से कार्य कर रही है। बही उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का संगठन कायस्थ समाज के साथ सभी समाज के लिए काम कर रही है। डा. इंद्रसेन ने कहा कायस्थ समाज आजादी के बाद जिसके साथ रहा सत्ता उसके साथ रही लेकिन अब कायस्थ समाज किसी दल का आंख मूंदकर समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने कहा जो भी दल उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज को सम्मान और भागीदारी देगा कायस्थ समाज उस दल का समर्थन करेगा और उस दल को विजय दिलाएगा ।

डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कायस्थों की आबादी सवा करोड़ है और कायस्थ 50 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं। इन 50 सीटों पर कायस्थ किसी भी दल के उम्मीदवार को जिताने और हराने में सक्षम  है ।लखनऊ,प्रयागराज,गोरखपुर, बस्ती,जौनपुर,वाराणसी,कानपुर,गोंडा,बहराइच और  सभी प्रमुख शहरों की शहरी विधानसभा सीट पर कायस्थ समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है । उन्होंने बताया कि कई प्रमुख राजनैतिक दल अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संपर्क में है जो कायस्थों को उचित भागीदारी देने को तैयार है।उन्होंने कहा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूरे देश में  कायस्थों को राजनीतिक सम्मान दिलाने के लिए अपनी लड़ाई अनवरत जारी रखेगी। उन्होंने कायस्थ समाज के नौजवानों को स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आने का आह्वान किया । डा. इंद्रसेन बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा आगामी चुनाओ में सभी कायस्थों से  अनिवार्य रूप से मतदान करने को लेकर मुहिम चलाएगी । प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों के साथ कायस्थ समाज के विभिन्न जनपदों के लोग उपस्थित रहे।

Related

politics 5223137368355844937

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item