11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए हुई बैठक

 जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के परिप्रेक्ष्य में 2 सितम्बर 2021 को समय अपरान्ह 1ः30 बजे विचार विमर्श हेतु प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में बैठक आयोजित की गयी।   

बैठक में अली रजा, अपर प्रधान न्यायाधीश/अध्यक्ष गठित लोक अदालत पीठ तथा अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय चतुर्थ प्रहलाद सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तृतीय सुश्री एकता कुशवाहा एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर श्रीमती शिवानी रावत तथा लोक अदालत हेतु गठित पीठ सदस्य/अधिवक्ता राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे। बैठक में 11 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वाद परिवार न्यायालय से सम्बन्धित को सुलह-समझौतें के माध्यम से निस्तारित किये जाने पर न्यायिक अधिकारीगण तथा अधिवक्तागण के मध्य विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय द्वारा यह बताया गया कि पारिवारिक वाद में सुलह-समझौतें से निस्तारण किये जाने हेतु लगभग 50 वाद चिन्हित किये जा चुके हैं। इस लोक अदालत में पारिवारिक विवादों के अधिकतम के निस्तारण के प्रयास किया जा रहा है। प्रधान न्यायाधीश द्वारा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अनुपालन में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण पर बल दिया गया।

Related

JAUNPUR 1776532121549689101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item