25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप

 जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र बादशाही के पिलकिछा व लपरी फीडर में तकनीकी खराबी के चलते पिछले दो दिनों से करीब 25 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मरम्मत नहीं करा रहे हैं। ऐसे में उमस भरी गर्मी व मच्छरों के प्रकोप के चलते ग्रामीण जागकर रात गुजारने को मजबूर हैं।  

 पिलकिछा व लपरी फीडर से लगभग 25 गांव की बिजली आपूर्ति होती है। इस फीडरों के तार जर्जर हो चुके हैं। जरा सी भी तेज हवा चलने पर कहीं न कहीं टूटकर गिर जाते हैं। इसके कारण आए दिन इन फीडरों से आपूर्ति बाधित होती है। पिछले दो दिन से दोनों फीडरों पर आपूर्ति अत्यधिक खराब चल रही है। आपूर्ति बाधित होने से सुंबुलपुर, बिसवां तालुका, टिकरी, तरसावां, जपटापुर, लपरी, पकड़ी, मुंडेला, पोटरिया, धमौर, बरजी, खुदावंदपुर समेत करीब दो दर्जन गांवों में आपूर्ति बाधित है।

Related

news 3616652625117308807

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item