जौनपुर में है कुल 47 डेंगू के मरीज : डॉक्टर वी पी सिंह

जौनपुर। जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर वी पी सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में अब तक चिन्हित कुल बुखार के रोगी 10135, कुल डेंगू किट से जाँच 4083, कुल किट से संभावित धनात्मक NS1+)-73, एलाइजा से पुष्ट धनात्मक 47, कुल मलेरिया किट से जाँच  4239, डेंगू सैम्पल/ पुष्ट विवरण कुल बी०एच०यू० को प्रेषत सैम्पल 73 (03 प्राइवेट लैन के है) कुल 69 सैम्पल के परिणाम प्राप्त- कुल 30 धनात्मक (04 केस अन्य जनपद के) जौनपुर के कुल धनात्मक- 35, कुल 12 धनात्मक अन्य जनपदों से सूचित (01 केस का पता अज्ञात), जनपद के अबतक के कुल 47 डेंगू केस  है। 

 डेंगू रोगियों के सापेक्ष करायी गयी निरोधात्मक कार्यवाही का विवरण - उन्होंने अवगत कराया है कि कुल धनात्मक 47 रोगियों के सापेक्ष 39 रोगियों के यहाँ निरोधात्मक कार्यवाही पूर्व के कार्यदिवसों में कराया जा चुका है। 03 रोगियों (02 बदलापुर के ग्राम बलुआ एवं मछलीगॉव तथा 01 मछलीशहर के ग्राम रामपुर घघरिया) के यहाँ आज रैपिड रिस्पांस टीम कार्यवाही हेतु गयी है। निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत टीम द्वारां कुल 164 लोगों का मौके पर डेंगू किट से जाँच किया गया, सभी निगेटिव पाये गये। किट द्वारा 330 लोगों का मलेरिया जाँच किया गया, सभी निगेटिव पाये गये। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा 922 घरों के 3321 पानी के कन्टेनरों का सर्वे किया गया गया 65 कन्टेनरों में एडीज लार्वा पाया गया जिसे टीम ने मौके पर विनष्ट करा दिया गया। टीम ने 315 प्रजनन स्रोतों का विनष्टीकरण कराया। रैपिड रिस्पांस टीम ने 896 घरों के 3506 कमरों में पाइरेथ्रम 2 प्रतिशत का छिड़काव कराया एवं 488 स्थलों (नालियों गड्डों) में लार्वानाशी का छिड़काव किया।

Related

news 6301958576713216322

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item