बदमाशों ने लूटा बैटरी लदा डीसीएम, पुलिस की सक्रियता ट्रक छोड़कर भागे लूटेरे

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात कार सवार बदमाशों ने एक डीसीएम ट्रक को लूट लिया। डीसीएम में एक कंपनी के टॉवर की पांच बैटरी थी, जिसकी लागत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर डेढ़ घंटे में ही ट्रक को बरामद कर लिया। बदमाश मौके से फरार हो गए। 

 मंगलवार रात सुल्तानपुर के चांदा निवासी राज नारायण तिवारी अपनी डीसीएम ट्रक लेकर वाराणसी से लखनऊ के लिए निकला था। डीसीएम में एक कंपनी के टॉवर की पांच बैटरी रखी थी। एक बैटरी की कीमत 20 लाख रुपये बताई गई है।  चालक के मुताबिक रात साढ़े बारह जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन के आगे कार सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर रोक लिया।   इसके बाद पिस्टल सटाकर पूरे ट्रक को ही अपने कब्जे में ले लिए। चालक राज नारायण को कार में बैठाया लिया जबकि एक बदमाश डीसीएम चलाने लगा। पीड़ित के मुताबिक मुताबिक बदमाश ट्रक को लेकर लखनऊ की जाने लगे। थोड़ी दूरी तय करने के बाद बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज के पास कार सवार बदमाशों ने चालक को धक्का दे दिया। कार और ट्रक लेकर तेजी बाजार मार्ग की ओर निकले। सड़क पर गिरकर घायल हुआ राज नारायण तिवारी ने समीप के बस्ती में पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी। लूट की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बक्शा, महराजगंज और बदलापुर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश रात दो बजे हिलाली के पास बैटरी सहित ट्रक को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक और बैटरी को अपने कब्जे में लिया। मामले की जांच की जा रही है। 

Related

JAUNPUR 4577926755831606101

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item